U19 Women's T20 World Cup : भारतीय महिला U-19 टीम ने लगातार दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को चटायी धूल

Edited By:  |
 Indian women U19 team won T20 World Cup for the second consecutive time  Indian women U19 team won T20 World Cup for the second consecutive time

U19 Women's T20 World Cup : भारत की बेटियों ने एकबार फिर कमाल कर दिया है। जी हां, भारत की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में मात देकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

लगातार दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को और भी गौरवान्वित किया है और यह दिखाता है कि महिला क्रिकेट के क्षेत्र में भारत लगातार मजबूत हो रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पिछली बार फाइनल में इंग्लैंड की U19 महिला टीम को हराया था।

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 09 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 83 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 82 रन पर समेट दिया। फिर भारत के बल्लेबाजों ने सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल किया और फाइनल जीतने के बाद पूरे देश को इन युवा महिला खिलाड़ियों पर गर्व हो रहा है। महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबलों को जीता।

गेंदबाजों ने किया कमाल

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार था। गोंगाडी त्रिशा, वैष्णवी शर्मा, आयुषि शुक्ला, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील ने शानदार गेंदबाजी की, और इन पांचों की गेंदबाजी के बदौलत साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह से टूट गई। टीम इंडिया की कप्तान ने भी अपनी कप्तानी के दौरान टीम को सही दिशा दिखाई, जिसकी वजह से टीम ने एक शानदार जीत हासिल की।