U19 Women's Asia Cup Final 2024 : भारतीय टीम ने एशिया कप पर किया कब्जा, फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को रगड़ा

Edited By:  |
 Indian team captured Asia Cup  Indian team captured Asia Cup

U19 Women's Asia Cup Final 2024 : भारतीय टीम ने एकबार फिर 22 गज की पट्टी पर जलवा बिखेरा है। जी हां, इंडियन टीम ने अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

रविवार को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से रगड़ दिया है और खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह पीछा नहीं कर पायी और पूरी बांग्लादेशी टीम मात्र 76 रनों पर ढेर हो गयी।

त्रिशा ने बल्ले से मचाई धूम

इस फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, मिथिला विनोद (17 रन), कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) और आयुषि शुक्ला (10 रन) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहीं।

बड़ी बात ये है कि बांग्लादेश की तरफ से फरजाना इस्मिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, निशिता अक्तेर निशि को 2 और हबीबा इस्लाम को एक सफलता हाथ लगी। जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में महज 76 रनों पर ही धाराशायी हो गयी।

विकेटकीपर जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। वहीं, सलामी बल्लेबाज फहोमिदा चोया ने 18 रन बनाए। इन दोनों के सिवाय कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर आयुषि शुक्ला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। स्पिन गेंदबाजों सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो सफलताएं पायीं। वीजे जोशिथा ने भी एक विकेट झटका।