हारेगा इंडिया तो मैं बंगाली लड़के के साथ... : पाकिस्तानी एक्ट्रेस का अनोखा ऐलान, क्रिकेट फैंस में खलबली


DESK : गुरुवार को पुणे के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुक़ाबला होना है। आईसीसी इवेंट में ये दोनों टीमों का अपना-अपना चौथा मैच खेलने उतरेंगी। इस मैच में बांग्लादेश, टीम इंडिया के खिलाफ जीत की रह तलाश रही है। इसी बीच पाकिस्तान को भारत से मिली करारी हार से खफा पाकिस्तानी एक्ट्रेस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
गौरतलब हो कि इंडिया ने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वर्ल्ड कप इतिहास में इंडिया ने पाकिस्तान को अब तक 8वीं बार धूल चटाई। पाकिस्तान की हार से उनके समर्थकों का दिल टूट गया। अब वह भारत की हार की दुआ कर रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमे वो इंडिया के लिए हार की दुआ मांग रही है। एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने अनोखी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि 'इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट करूंगी।'
वहीं अब देखना यह है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की यह ख्वाहिश पूरी होती भी है या नहीं।