एशियन गेम्स में भारत की धाक : मेडल्स की सेंचुरी पूरी, तीरंदाजी के बाद अब कबड्डी टीम ने भी गोल्ड पर जमाया कब्जा

Edited By:  |
 India completes century of medals in 19th Asian Games 2023  India completes century of medals in 19th Asian Games 2023

19th Asian Games 2023 :एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपनी धाक जमा दी है। एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत ने अपने मेडल्स की सेंचुरी पूरी कर ली है। शनिवार की सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वुमेंस कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीता है तो वहीं ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है।


एशियन गेम्स में भारत की धाक

इसके बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा जमाया है। इसके बाद वुमेंस कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में धाक जमाते हुए 100 मेडल पूरे कर लिए हैं।

मेडल्स की सेंचुरी पूरी

गौरतलब है कि भारत अभी तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रांज समेत अपने नाम कर चुका है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम से भी प्रशंसकों को उम्मीद है, जहां फाइनल मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी लोगों की निगाहें टिकी हैं।