तिरहुत स्नातक उपचुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी ने मारी बाजी, चुनावी मैदान में सियासी धुरंधरों को दिया रगड़, जानिए जेडीयू प्रत्याशी का हाल
Edited By:
|
Updated :10 Dec, 2024, 07:16 PM(IST)
Reported By:
MUZAFFARPUR :इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सह शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी ने बाजी मार ली है और उन्होंने सियासी धुरंधरों को पटखनी देते हुए मैदान मार लिया है।
निर्दलीय प्रत्याशी सह शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी ने JDU, RJD और प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार को हराया है। निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी को 27744 मत मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम को 10915 मतों से हराया है।
तिरहुत स्नातक उपचुनाव में तीसरे नंबर पर RJD तो चौथे नंबर पर JDU के उम्मीदवार रहे हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर बृजवासी ने जीत का प्रमाण-पत्र हासिल किया है।