BIG BREAKING : पटना में इनकम टैक्स की रेड, हरिलाल स्वीट्स के साथ-साथ अंशुल होम्स पर मारा छापा, मचा हड़कंप
PATNA : इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि आयकर विभाग ने शिकंजा कसते हुए पटना के प्रसिद्ध मिष्ठान दुकान पर रेड मारी है। इसके साथ ही IT की टीम ने एक बिल्डर के ठिकाने पर भी छापा मारा है।
बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने एकसाथ हरिलाल मिष्ठान भंडार और अंशुल होम्स के ठिकाने पर रेड मारी है। ये पूरा मामला कर चोरी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर अलग-अलग कागजातों की जांच कर रही है। वहीं, इस दौरान जांच एजेंसी अलग-अलग लोगों से पूछताछ भी करने में जुटी है।
गौरतलब है कि हरिलाल स्वीट्स बिहार का फेमस मिठाई दुकान है। पटना, छपरा और सीवान में हरिलाल स्वीट्स की दुकानें हैं। अभी तक पूरे बिहार में हरिलाल के करीब 10 स्टोर हैं। वहीं, बिहार में रियल स्टेट के क्षेत्र में जाना-माना नाम अंशुल होम्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी है।