Bihar : सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन, कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
Inauguration of the exhibition of Information and Public Relations Department in Sonpur Fair Inauguration of the exhibition of Information and Public Relations Department in Sonpur Fair

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मनोरंजक तरीके से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री माहेश्वर हजारी ने आज सोनपुर मेला में लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मेले में पूर्व के वर्षों से ही विभिन्न माध्यमों से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इस वर्ष विभाग द्वारा मेला में लगाए गए प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

इसके साथ ही प्रतिदिन विभाग से सम्बद्ध कला जत्था द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य सांस्कृतिक मंच पर भी विभाग के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक जानकारी पहुंचा कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।