सहयोग की अपील : झारखंड पुलिस ने 25 लाख के ईनामी नक्सली की गिरफ्तारी के लिए चौक-चौराहे पर लगाया पोस्टर

Edited By:  |
Reported By:
INAMI NAKSHALIO  KE  ARRESTING KE LIE JHARKHAND  POLICE NE  LAGAYA POSTER INAMI NAKSHALIO  KE  ARRESTING KE LIE JHARKHAND  POLICE NE  LAGAYA POSTER

Ranchi:-झारखंड पुलिस राज्य के हार्डकोर और ईनामी नक्सली की गिरफ्तारी के लिए आमलोगों से सहयोग मांग रही है.इस कड़ी में राज्य के खूंटी थाना क्षेत्र के रहने वाले PLFI उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो और सरकार से 25 लाख का ईनामी दिनेश गोप समेत अन्य नक्सली का पोस्टर जगह जगह साटा गया है और आमलोगों से इसकी गिरफ्तारी में सहयोग की अपील की गई है.

इस पोस्टर में 25 लाख के ईनामी नक्सली दिनेश गोप के साथ ही 10 लाख के ईनामी तिलेश्वर गोप और 2 लाख के ईनामी संतोष कन्डुलना का भी नाम और फोटो दिया गया है।किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को खबर करने का आग्रह किया गया है और सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखने की भी जानकारी दी गई है.पोस्टर में खूंटी थाना के एसपी के साथ ही डीएसपी एवं कई अन्य थाना का नाम और मोबाइल नंबर दिया गया है.

गौरतलब है कि राज्य में अपनी कार्रवाई से हड़कंप मचाने वाला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI का सुप्रीमो और 25 लाख का ईनामी उग्रवादी दिनेश गोप, खूंटी जिला के कर्रा थाना के लापा मोरहाटोली का रहनेवाला है.जबकि पीएलएइआई का सेकेंड इन कमान तिलकेश्वर कर्रा थाना के किनूटोली बक्सपुर का रहनेवाला है और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टीम काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही है.


Copy