Jharkhand News : क्षत्रिय गौरव एकता मंच की बैठक में रांची में आयोजित सम्मलेन को भव्य बनाने का निर्णय..
चतरा:- चतरा में क्षत्रिय गौरव एकता मंच के बैनर तले रविवार को जिला परिषद स्थित किसान भवन में क्षत्रिय समाज के लोगों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी सह क्षत्रिय गौरव एकता मंच के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह उपस्थित थे। बैठक में आगामी22 फरवरी को रांची में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में चतरा जिले से सभी क्षत्रिय समाज के गांवों से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए चतरा जिले में अरुण सिंह नागर की अध्यक्षता में गठित संयोजक मंडल को जिले के सभी प्रखंडों में क्षत्रिय समाज के लोगों की बैठक आयोजित करने तथा लोगों को रांची में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि ने संयोजक मंडल को सभी क्षत्रिय समाज के गांव में जाकर लोगों को संगठित करने तथा रांची में आयोजित क्षत्रिय समागम कार्यक्रम में अधिक से अधिक की संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए क्षत्रिय गौरव एकता मंच के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि समाजिक, आर्थिक व राजनीति क्षेत्रों में क्षत्रिय समाज हमेशा से प्रतिनिधित्व करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इसके लिए वर्तमान समय में समाज को संगठित होने की आवश्यकता पुरे देश में महसूस की जा रही है। इसी निमित्त झारखंड में भी22फरवरी को रांची में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां राज्य के सभी जिलों से क्षत्रिय समाज के लोग अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।





