ELECTION POLITICS : चुनावी मोड में CM नीतीश,वार्ड सदस्य,मुखिया,पंच एवं सरपंच के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात..

Edited By:  |
Reported By:
In the election year, CM Nitish met ward members, mukhia, panch and sarpanch representatives. In the election year, CM Nitish met ward members, mukhia, panch and sarpanch representatives.

patna:-जनता दल यूनाइटेड(jdu)का राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी लेने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक्टिव मोड में हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चौतरफा तैयारी में जुटे हैं.एक तरफ उनकी पार्टी INDIA गठबंधन पर सीट शेयरिंग एवं नीतीश कुमार को गठबंधन में अहम रोल देने को लेकर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दवाब दे रही है,वहीं खुद नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं के साथ ही चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

इस कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने 1अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में राज्य के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ ही पंच और सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है.इस मुलाकात में संबंधित प्रतिनिधि ने विभिन्न मुद्दों से संबंधित मांगों को सीएम के समक्ष रखा है और सीएम ने उनकी मांगो को लेकर साकारात्मक जवाब दिया है.बताते चलें कि पंचायत सतर के प्रतिनिधि अपने अपने इलाके में काफी प्रभावकारी होते हैं और चुनाव के दौरान काफी अहम रोल अदा करते हैं.ऐसे में सीएम नीतीश कुमार का वार्ड सदस्य,मुखिया,पंच एवं सरपंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात करना चुनावी की दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है.लोकसभा चुनावी की घोषणा से पहले अगर इन प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाये गये मुद्दो को लेकर नीतीश सरकार किसी तरह का ऐलान करती है तो उसका फाईदा नीतीश की पार्टी और उनके गठबंधन को जरूर मिलेगा.