सुपारी कीलर ने उगला राज : पिता ने करवाई बेटे की हत्या, खेत में दफनाया, 6 महीने बाद पुलिस ने निकलवाया शव

Edited By:  |
 In Supaul, father got his son murdered, betel nut killer revealed the secret  In Supaul, father got his son murdered, betel nut killer revealed the secret

सुपौल: पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है, जो चौकाने वाले हैं. एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या के लिये सुपारी दी और उसकी हत्या करवा दी. करीब 6 महीने बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. घटना जदिया थाना इलाके के कोरियापट्टी पश्चिम गांव की है. यहां 20 दिसंबर 2023 से लापता युवक का मिट्टी में दफन कंकाल मिला. करीब 6 महीने बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया

पिता ने 1 लाख 60 हजार रुपये की दी थी सुपारी

दरअसल छातापुर थाना में 6 महीने पहले पिता ने बेटे के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस जांच में पता चला कि FIR दर्ज कराने वाले पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या के लिये सुपारी दी थी. हत्या करने के लिये 1 लाख 60 हजार रुपये में सौदा हुआ था. छातापुर थाना में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हत्या करवाने वाले पिता मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. उसके फरार होने के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर एक सख्श को हिरासत में लिया. पुलिस के समक्ष पूछताछ में गिरफ्तार सख्श ने न केवल हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि हत्याकांड से जुड़े पोल भी खोल दी.

9 घंटे की खुदाई के बाद कब्र से निकाला गया शव

बताया जा रहा है कि जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र नीतीश कुमार अस्पताल में इलाजरत अपनी मां को दवा पहुंचाने के बाद 20 दिसंबर 2023 से लापता था. युवक के पिता ने 24 दिसंबर 2023 को थाने में हत्या की आशंका को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इधर, संदेह के आधार पर पुलिस गिरफ्त में आए रमेश फौजी से कड़ी पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही और वैज्ञानिक अनुसंधान पर छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी की. मिरचैया नदी के पास पलार पर 19 मई 2024 को जांच पड़ताल की गई. वहां सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 9 घंटे तक जेसीबी मशीन चलवाई गई. लगातार 9 घंटे तक पुलिस पदाधिकारी जेसीबी मशीन के जरिए शव की बरामदगी के लिए मिट्टी की खुदवाई करवाई. इसके बाद मिट्टी में दफन कंकाल में परिवर्तित शव को बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब हत्या के दूसरे आरोपी, जो मृतक का पिता है, उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट.