एक्टिव मोड में बीजेपी : बिहार में लोकसभा की 40 में से इतने सीटों पर प्रदेश बीजेपी का मंथन, इतने सीटों पर दावा !
Desk:लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)को लेकर बीजेपी(BJP)की ओर से 195 प्रत्याशियों(195 Candidate)की पहली सूची(First List)जारी कर दी गई। सूची जारी होते ही प्रदेश स्तर पर पार्टी नेता एक्टिव हो गए है। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।
पटना (Patna) स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में बिहार प्रभारी बिनोद तवाडे, सह चुनाव प्रभारी दीपक प्रकाश, भिखु भाई डलसानिया, नागेंद्र जी, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नन्द किशोर यादव, राधा मोहन सिंह, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद,जनक चमार, धर्मशीला गुप्ता, प्रेम रंजन पटेल शामिल हुए।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर मंथन किया गया। बैठक बाद प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि लोकसभा की 17 सीट बीजेपी की है, लेकिन उसके अलावे भी उम्मीदवारों के नए नाम आए हैं. जिसपर विचार किया गया, इन नामों की स्क्रूटनी बाद प्रदेश बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के पास प्रस्ताव भेजेगी.
बता दें कि बीजेपी के ओर से कई राज्यों की 195 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। शेष जगहों पर अभी नामों का ऐलान बाकी है। खासकर जहां अन्य दलों के साथ गठबंधन है उन जगहों पर सहयोगी पार्टियों से समझौता कर सीटों का ऐलान किया जाएगा।
बिहार में भी एऩडीए गठबंधन है, जिसके घटक दल बीजेपी के साथ जेडीयू-हम, पशुपति पारस की पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी है। ऐसे में सीटों का बंटवारा होना बाकी है। जैसे ही इन दलों के बीच तालमेल बैठ जाएंगे बिहार के सभी 40 सीटों पर नामों की घोषणा कर दी जाएगी।