Jharkhand News : धनबाद के बाघमारा में अवैध कोयले का कारोबार बदस्तूर जारी, BCCL की लापरवाही से सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
DHANBAD :धनबाद के बाघमारा के जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ स्थित 10 नंबर के पास अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, जहां अवैध कोयला तस्करी में राजा, पप्पू, संजय प्रकाश और सुबोध का नाम सामने आ रहा है।
अवैध कोयले का कारोबार बदस्तूर जारी
इन क्षेत्रों से प्रत्येक दिन दो से तीन ट्रक अवैध कोयला निकलता है और फिर यूपी-बिहार और बंगाल भेजा जाता है। स्थानीय CISF, सुरक्षा विभाग में तैनात कर्मियों और स्थानीय प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी की मिलीभगत से आए दिन बीसीसीएल की लापरवाही के कारण सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है।
सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
BCCL के भ्रष्ट अधिकारी सहित कोयला की रक्षा से संबंधित CISF की मिलीभगत से अवैध कोयले की चोरी धड़ल्ले से जारी है। सिजुआ 10 नंबर से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है। इस कोयले की तस्करी से धनबाद के पुलिस कप्तान, उपायुक्त, CISF, खनन विभाग, सीओ, बीसीसीएल और झारखंड सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
(अनुराग ठाकुर की रिपोर्ट)