ईद और सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक : गिरिडीह में ईद की पूर्व संध्या में शहर में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री

Edited By:  |
Reported By:
id aur sarhul ko lekar shanti samiti ki baithak id aur sarhul ko lekar shanti samiti ki baithak

गिरिडीह : ईद और सरहुल को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से ईद एवं सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में सदस्यों ने ईद के पूर्व संध्या में शाम पांच बजे से लेकर रात दो बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री की मांग की. साथ ही कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है और आगे भी होगा. जरूरत सिर्फ कुछ असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की है. बैठक के दौरान नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि लोगों को जब जरुरत हो,वो पुलिस की सहायता ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ईद की पूर्व संध्या में शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री लगा रहेगा. वहीं दूसरे दिन ईद की सुबह से लेकर शाम तक शहर में किसी बड़े वाहन का प्रवेश नहीं होगा. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ ईद और सरहुल का पर्व मनाने की अपील की.


Copy