प्यार, शादी और कत्ल : पति ने कैंची से की पत्नी की हत्या


दरभंगा:- बिहार के दरभंगा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरभंगा जिले के बघौनी गांव में रविवार दोपहर लगभग2बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान लालबाबू दास, पिता भोला दास, निवासी बघौनी के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी27वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि लालबाबू दास ने करीब चार साल पहले बिरौल थाना क्षेत्र के तरवाड़ा गांव की सुमित्रा देवी से लव मैरिज किया था। दोनों की एक तीन वर्षीय बेटी श्रृष्टि कुमारी भी है। पुलिस ने बताया की पत्नी पति के घर छोड़15दिन तक अपने प्रेमी के संग रह रही थी, जैसे ही पति को सुचना मिली की पत्नी घर वापस आई है लालबाबू दास दिल्ली से घर वापस आया और पत्नी से बहस के बाद कैंची से हमला कर हत्या कर दिया।
घटना की सूचना मिलते हीSDPOआशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दिया।