अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भारी बवाल : बेकाबू भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


AURANGABAD : भोजपुरी फिल्मों की 'क्वीन' अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भारी बवाल हुआ है, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। अक्षरा सिंह औरंगाबाद के दाउदनगर में एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी।
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भारी बवाल
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम से बाहर निकलते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिर क्या था, लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। हालांकि, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को खदेड़ दिया।
बेकाबू भीड़ ने किया पथराव
कुछ स्थानीय नेताओं ने भी बीच-बचाव किया और भीड़ को वहां से हटाया, जिसके बाद अक्षरा सिंह वहां से निकल सकीं। स्थानीय पुलिस की माने तो कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए औरंगाबाद पुलिस लाइन से 40 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था। सभी की मौके पर तैनाती की गई थी। इस दौरान पथराव होने से एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। वहीं, दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।