पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारी रेड, फरार माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Edited By:  |
Reported By:
Huge quantity of foreign liquor recovered in Patna Huge quantity of foreign liquor recovered in Patna

PATNA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि पटना में शराब तस्करों के खिलाफ गर्दनीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और गुप्त सूचना के आधार पर यारपुर डोमखाना में छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर डोमखाना में पुलिस ने छापा मारते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई गर्दनीबाग थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में हुई है।

फरार माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

वहीं, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शराब माफिया फरार हो गये। फिलहाल फरार माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।