Bihar : SPG कमांडो के घर 15 लाख की भीषण चोरी, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
 Horrific theft of Rs 15 lakh from SPG commando house  Horrific theft of Rs 15 lakh from SPG commando house

KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया के वार्ड नंबर 3 में स्थित एक एसपीजी कमांडो के घर अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित 15 लाख के जेवरात की चोरी हो गई है। इस मामले को लेकर मोहनिया थाना में गृह स्वामी द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।

आवेदन गृह स्वामी के चाचा सह मोहनिया थाना के दिया गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर सिंह के पुत्र ललन सिंह द्वारा दिया गया है। आवेदन में कहा गया हैं कि मेरे भतीजा रवि कुमार यादव का वार्ड नंबर 3 मोहनिया नगर पंचायत मोहनिया में घर है। वह अपने परिवार के साथ दो महीने से दिल्ली में रह रहे हैं।

13 फरवरी को डड़वा स्थित घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था। इस समय को देखकर चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमीरा, बक्सा तथा दरवाजा का ताला तोड़कर नगदी सहित 15 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई, जिसमें 2 लाख नगद, सोने के सिकरी, ब्रेसलेट, हार, अंगूठी, नथिया सहित कई जेवरात शामिल हैं। इसके साथ ही जमीन संबंधित और बैंक के कागजात, एटीएम कार्ड सहित अन्य समान की चोरी कर ली गई है।

(कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)