Bihar News : महाभारत सीरियल के मुख्य कलाकार पुनीत इस्सर गयाजी में किया पूर्वजों का पिंडदान, व्यवस्थाओं की सराहना की

Edited By:  |
bihar news bihar news

गयाजी: बिहार के गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने के बाद पिंडदान करने के लिए वीवीआईपी लोगों का आना शुरु हो गया है. महाभारत सीरियल के मुख्य कलाकार निभाने वाले व आसाम के खाद्य सुरक्षा मंत्री ने पिंडदान करने के लिए सोमवार को गयाजी के विष्णु पद मंदिर पहुंचे.

महाभारत सीरियल के दुर्योधन का मुख्य किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने सोमवार को अपने पूर्वजों का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये गए व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में जो सुना था उसका विपरीत निकला. बिहार का बहुत विकास हुआ है.

गयाजी से मनोज सिंह की रिपोर्ट--