सत्संग : गृह अमित शाह देवघर में अनुकूल चंद्र ठाकुर के आश्रम में गुरूजी से की मुलाकात...


देवघर-केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अनुकूल चंद्र ठाकुर के आश्रम के सत्संग में पत्नी के साथ शामिल हुए.इस दौरान उन्हौने यहां के गुरूजी से मुलाकात की.
बताते चलें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 4 फरवरी को ही झारखंड दौरे पर आये हुए थे.उन्हौने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अराधनी की थी और इफको के नैनो खाद फैक्ट्री का शिलान्यास किया था.उन्हौने बीजेपी की ओर से आयोजित एक विशाल रैली को भी संबोधित किया था जिसमें उन्हौने राज्य की हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारियों की सरकार कहा था..और हेमंत के पूरे परिवार को राजनीति से विदा कराते हुए बोकारो भेजने की बात कही थी
अमित शाह के बयान पर राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निशाना साधा है.पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि एक आदिवासी नेता (हेमंत सोरेन) किस तरह गुजरातियों के नाक में दम कर रखा है यह अप्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है जिस तरह से मंच से एक नेता को बदनाम करने का प्रयास किया गया है वह झारखंड की जनता देख रही है और इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी .