होम बेस्ड शिक्षा जरूरी : दिव्यांग बच्चों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
home besad shichha jaruri home besad shichha jaruri

पाकुड़:खबर है पाकुड़ जिले की जहां सोमवार को बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में आयोजित समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभBEEOने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस कार्यशाला में सभी स्कूलों केHM,आंगनवाड़ी सेविका,शिक्षिका,दिव्यांग बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग अधिनियम2016में21प्रकार की दिव्यांगता की पहचान किया जाना है.

सरकारी सुविधा प्राप्त करने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता है. इसको लेकर BRC में शिविर आयोजित की जाएगी. बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना आवश्यक है. वहीं प्रशिक्षक प्रेम सागर कुशवाहा ने बताया कि गंभीर दिव्यांग बच्चों के लिए होम बेस्ड शिक्षा जरूरी है. कार्यशाला में उपस्थित लोगों को हाउस होल्ड सर्वे को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं कहा गया कि आगामी 10 मार्च को प्रखंड कार्यालय में आधार को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी. अभिभावकों को कहा गया है कि सभी अपने-अपने बच्चों की दिव्यांगता प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करें