हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर का निधन : प्लेन क्रैश हादसे में 2 बेटियों की भी गई जान, कैरिबियाई आइलैंड की यात्रा पर थे सभी
DESK : हॉलीवुड से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है कि 51 साल के एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर (Chistian Oliver) और उनकी दो बेटियां, एनिक 12 और मदिता 10 की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्वी कैरेबियन में पेटिट नेविस द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। खबर सामने आते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
जर्मन ऑरिजिन के अमेरिकन एक्टर क्रिस्चियनऑलिवर और उनकी दोनों बेटियों की, एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई। अपने 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में ऑलिवर ने टॉम क्रूज़ और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्में की थीं। ऑलिवर अपन बेटियों के साथ एक कैरिबियाई आइलैंड की यात्रा पर थे। सेंट विन्सेंट और ग्रेनाडाईन की रॉयल पुलिस फोर्स ने बताया कि सेंट लूसिया जाने के लिए निकले इस प्लेन में, टेकऑफ के बाद से ही कई तरह की दिक्कतें आने लगीं, इनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। इन समस्याओं की वजह से प्लेन क्रैश होकर सीधा समंदर में जा गिरा।
जानकारी मिल रही है कि क्रैश के बाद मछुआरों, गोताखोरों और कोस्ट गार्ड मेम्बर्स तुरंत उस जगह के लिए भागे और घटना की जगह से चार लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई जो इस प्लेन में सवार थे। इनमें क्रिस्चियन ऑलिवर (51 साल), उनकी बेटियां एनिक (10) और मदिता क्लेप्सर (12) के अलावा, प्लेन के पायलट और मालिक रोबर्ट सैक्स की बॉडी थी। घटनास्थल पर पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया।