शिक्षकों की होली के रंग में पड़ा भंग : प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की होली की छुट्टियां रद्द, यहां पढ़ें पूरा निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
 Holi holidays of primary school teachers canceled in Bihar  Holi holidays of primary school teachers canceled in Bihar

PATNA : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है लिहाजा शिक्षकों के होली के रंग में भंग पड़ गया है। शिक्षकों की होली की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है।

राज्य उच्च शिक्षा और शोध परिषद ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 25 से लेकर 30 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य है लिहाजा व्हाट्स-एप पर आवेदन देकर छुट्टी पाने वाले टीचर्स की भी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव और एससीईआरटी के निर्देशक सज्जन आर को पत्र लिखकर होली त्योहार के दिन प्रशिक्षण कार्य को बदलकर दूसरे दिन करवाने की मांग की है।


Copy