होली और शबे बरात को लेकर प्रशासन सतर्क : शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च

Edited By:  |
Reported By:
holi aur shabe baraat ko lekar prashasan satarka  holi aur shabe baraat ko lekar prashasan satarka

रांची : राजधानी रांची में शबे बरात और होली के दौरान असामाजिक तत्व शहर का माहौल ना बिगाड़े इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. शहर के संवेदनशील इलाकों में त्योहारों को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में रैफ, रैप, सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौजूद.


त्योहार को लेकर राजधानी रांची पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. शहर की सुरक्षा4जोन में बांट दी गई है. वहीं14चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. इसी को लेकर शहर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा चुकी है. रैफ,रैप,सीआरपीएफऔर जिला बल की पुलिस रांची डीसी और एसएसपी की अगुवाई में संवेदनशील इलाकों का फ्लैग मार्च कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रांची किशोर कौशल ने बताया कि शहर भर में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है जो हर एक मोमेंट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं शहर का स्वार्थ कोई ना बिगाड़ सके इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को इलाके की पैनी निगरानी रखने की ताकीद की गई है. रांची वासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई है.


Copy