होली में हादसा : 48 घंटे में BIHAR में 66 की मौत..सबसे ज्यादा स्पीड ने ले ली जान..

Edited By:  |
Reported By:
Holi accident, 66 killed in Bihar in 48 hours Holi accident, 66 killed in Bihar in 48 hours

patna:-कोरोना काल के बाद पहली बार देशभर के साथ बिहार वासियों ने खुले रूप से उत्साहपूर्व होली मनाई,पर इस होली के दौरान दो दिन में करीब 66 बिहारी असमय ही काल के गाल में समा गए..यानी उनकी मौत घटना दुर्घटना में हो गई.


होली के दौरान कई जगह हिंसक झड़प और गोलीबारी भी हुई और सड़क हादसे भी हुए.मिली जानकारी के अनुसार होली के दौरान बिहार में 48 घंटे में 66 लोगों की मौत हो गई,जबकि 56 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सबसे ज्यादा मौत और घायल सड़क हादसों की वजह से हुई है. पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत हुई है जबकि दरभंगा में 6, सीतामढ़ी में 5, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 4, हाजीपुर में 5, भोजपुर में 4, पूर्णिया में 5, सुपौल में 3, अररिया में 3, बेगूसराय में 3, जमुई में 2, कटिहार में 2, मुंगेर में 2, सारण में 3, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ ,रोहतास में एक-एक, सिवान में 2, खगड़िया ,किशनगंज में एक, बांका में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ज्यादातर मौत सड़क दुर्घटना में हुई हैं. इन मौतों में ज्यादातर मोटरसाइकिल सवार लोग शामिल है. और ज्यादातर मौत हाई स्पीड के कारण हुई है.


Copy