हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर : हादसे में दोनों वाहनों में लगी आग, बाइकसवार व्यक्ति की जलने से मौत
Edited By:
|
Updated :09 Dec, 2022, 05:36 PM(IST)
Reported By:
हजारीबाग:बड़ी खबर हजारीबाग से जहांबड़कागांव थाना क्षेत्र के बकरी बरवाडी गांव के भोगता स्थान के पास आज कोयला लदा मोटरसाइकिल सवार एवं छरी लदा हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसे में दोनों वाहन में लगी आग. बाइकसवार व्यक्ति की आग से झुलसने से मौत हो गई .
मृतक निर्मल कुमार पकरी बरवाडीह गांव के रहनेवाले थे.