Bihar : बिहार के इस थाने में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस स्टेशन में सुनाई दी थप्पड़ों की गूंज, फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार और फिर....
SAHARSA : सहरसा थाना परिसर में पति, उसकी पहली पत्नी और प्रेमिका के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। सोनू झा नाम का व्यक्ति जो पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है, ने दूसरी शादी कर ली। जैसे ही यह बात पहली पत्नी कल्पना कुमारी को पता चली, उसने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया।
फेसबुक से शुरू हुआ प्यार, शादी में बदला
सोनू झा ने अपनी प्रेमिका छवि प्रिया से फेसबुक के जरिए शुरू हुए रिश्ते को शादी में बदल दिया। जब पहली पत्नी को इस शादी की खबर लगी तो उसने थाना परिसर में हंगामा किया। दोनों पत्नियों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। कल्पना ने अपने पति और उसकी दूसरी पत्नी पर थप्पड़ भी जड़े।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने छवि प्रिया को नवहट्टा थाना क्षेत्र से बरामद किया और उसके बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट भेजा। कल्पना कुमारी ने सोनू झा पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पहले भी उसने महिला थाना सुपौल में शिकायत दर्ज कराई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच का यह नाटकीय झगड़ा स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और पहली पत्नी को इंसाफ मिल पाता है या नहीं।
(सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट)