2 नवंबर को मेगा इवेंट : शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी को लेकर हाईलेवल मीटिंग

Edited By:  |
Reported By:
High level meeting regarding preparation for teacher appointment letter distribution ceremony High level meeting regarding preparation for teacher appointment letter distribution ceremony

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को 2 नवंबर को समारोह आयोजित करके नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है.पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.इस समारोह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने हाई लेवल मीटिंग की है.



इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ-साथ पटना के कमिश्नर कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह,एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे.. मीटिंग में सुरक्षा के साथ ही सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने को लेकर चर्चा हुई.इसमें कई अधिकारियों को समय से सभी तरह के इंतजाम पूरा कर लेने के निर्देश दिया गया है.ट्रैफिक व्यवस्था को किस तरीके से सुचारू ढंग से चलाया जाए और विभिन्न जिलों से आने वाले बस को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ गांधी मैदान पहुंचने का निर्देश दिया गया है..इस मीटिंग में ट्रैफिक एसपी के साथ-साथ ट्रैफिक के डीएसपी भी मौजूद रहे.


2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री 25 हजार सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में नियुक्ति पद प्रदान करेंगे.वहीं पूरे राज्य के अलग अलग जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.



Copy