Dana Cyclone : चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर हाईअलर्ट, रेलवे ने तेजस और पटना-पुरी समेत 12 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, देखें पूरी लिस्ट
NEWS DESK : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 'दाना' का पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा वासियों को सतर्क रहना होगा क्योंकि इन प्रदेशों में चक्रवातीय तूफान का खासा असर देखने को मिलेगा।
तूफान 'दाना' को लेकर हाईअलर्ट
चक्रवाती तूफान दाना को लेकर रेलवे भी अलर्ट हो गयी है लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। 'दाना' को लेकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को भी चेतावनी जारी की गई है और उन्हें कॉलेज प्रबंधन द्वारा घर भेज दिया गया है लिहाजा ओडिशा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बिहार-झारखण्ड के साथ-साथ दूसरे राज्यों के हजारों छात्र अपने घर के लिए रवाना हो गये हैं लिहाजा रेलवे स्टेशनों पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेलवे ने 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है. हम यहां उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनका परिचालन रद्द करने के लिए रेलवे ने फैसला किया है ताकि आप असुविधा से बच सके।
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट :
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24.अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15227 एसएमवीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
- दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।