गजराज का आतंक : हाथियों के झुंड ने कई घरों को किया ध्वस्त, घर में रखे अनाज भी खा गये

Edited By:  |
Herd of elephants destroyed many houses Herd of elephants destroyed many houses

धनबाद में हाथियों के झूंड ने उत्पात मचाया है. मामला गोविन्दपुर प्रखण्ड के पश्चिमी तिलैया पंचायत का है. यहां झिलुआ और चिकनिया गांव गजराज ने तबाही मचाई है. कई आदिवासियों के घर को ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार की देर रात 30 की संख्या में हाथियों का झुंड पश्चिमी तिलैया पंचायत के गांवों में पहुंचा और उत्पात मचाया. झुलूआ में आधे दर्जन घरों को ध्वस्त किया. साथ ही चिकनीया गांव में भी आठ घरों को नुकसान पहुंचाया.

यही नहीं हाथियों के झुंड ने झुलुआ प्राथमिक विधालय का खिड़की तोड़ वहां रखे चावल और बच्चों के किताब चट कर गया. जंगली हाथियों के झुंड ने लगभग दो घण्टे तक तांडव करते रहें। ग्रामिणो ने दुसरे गांव भाग कर अपनी जान बचाई. हलांकी कुछ देर बाद वन विभाग के मशालची पहुंच कर हाथियो को भगाने का काम किया. पर इस दौरान लोगों के आशियाना हाथियों ने उजाड़ दिया था. झिलुआ और चिकनीया गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार के लोगों को पास अब सर छुपाने की जगह भी नहीं है ।साथ ही जो राशन था उसे भी हाथी चट कर गायें । उपर से बारिश का मौसम लोगों को और भी कष्ट पहुंचाने वाला है ।

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट