हेमन्त कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर : झारखंड में पेसा कानून को कैबिनेट से मिली मंजूरी
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पेसा अधिनियम के गठन की स्वीकृति मिली है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई. प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में कुल 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
शयामा प्रसाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों का सृजन पर स्वीकृति हुई है.
दुमका अंतर्गत पथ निर्माण के मजबूतीकरण के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति मिली है.
जमशेदपुर में पथ निर्माण पुनर्निर्माण के लिए 41 करोड़ की स्वीकृति मिली है.
मिशन व्हाट्सालय के अंतर्गत बाल कल्याण निर्माण की स्वीकृति मिली है.
पेसा अधिनियम गठन की स्वीकृति मिली है. पेसा एक्ट में ग्राम सभाओं को अधिकार मिलेगा. नोटिफिकेशन के बाद यह लागू होगी.जो अनुसूचित क्षेत्र है, वहीं ये लागू होंगे. 15 जिले इसमें आते हैं.
आकांक्षा कार्यक्रम के तहत सूक्षमकों के वेतन में वृद्धि.
21 कस्तूरवा बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिली है.
मोटरयान निरीक्षक के खाली पदों में नियुक्ति की स्वीकृति मिली है.
मनोनयन के आधार बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने को लेकर एक संस्था से परामर्श लेने की स्वीकृति.
मरांग गोमके छात्रवृति योजना के तहतmouविस्तार की स्वीकृति





