ओमिक्रॉन की इंट्री के बाद अलर्ट : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आमलोगों से पैनिक होने के बजाय सतर्क रहने की अपील की

Edited By:  |
Reported By:
HEALTH MINISTER MANGAL PANDEY  OMICROME KI BIHAR  ENTRY  PER KAYA BOLE HEALTH MINISTER MANGAL PANDEY  OMICROME KI BIHAR  ENTRY  PER KAYA BOLE

PATNA:-बिहार की राजधानी पटना के एक युवक के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वास्थय विभाग अलर्ट हैं।इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा हम लोगों को पहले से आशंका थी कि बिहार में भी ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिल सकतें हैं।इसलिए स्वास्थ्य विभाग पहले से तैयारी की हुई है।

संक्रमित मरीज के लिए जरूरी ऑक्सीजन दवाइयां एवं आईसीयू बेड के साथ सभी जरूरी इंतजाम पहले से ही किए गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बिहार सरकार की व्यवस्था पर संतोष जताया है.ओमिक्रॉन का केस आने के बाद लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क होने की जरूरत है।महामारी के सेकेंड वेब का सामना बिहार ने बखूबी किया था और कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से भी जंग जीतेगें.इसके लिए जरूरी है कि यहां के सभी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.जिस तरह से बिना मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं वो चिंताजनक है.ऐसे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है.


Copy