पिता की डांट से नाराज किशोरी मोबाइल टावर पर चढ़ी : पुलिस-प्रशासन की सूझबूझ से सकुशल उतारी गई

Edited By:  |
He was brought down safely due to the wisdom of the police and administration. He was brought down safely due to the wisdom of the police and administration.

बिहार:- सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र स्थित कोसी प्रोजेक्ट चौक पर गुरुवार की दोपहर एक15वर्षीय किशोरी के मोबाइल टावर पर चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई।बताया जाता है कि किशोरी अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर के समीप लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग बच्ची को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।


सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, कुनौली थाना पुलिस, अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही प्रशासनिक टीम ने स्थिति को संभालते हुए बच्ची को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए प्रयास शुरू किया। अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और माइकिंग कर काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। अंततः काफी सूझबूझ और धैर्य के साथ किशोरी को टावर से सकुशल नीचे उतार लिया गया।


बाद में अंचलाधिकारी ने किशोरी और उसके परिजनों को समझाया तथा परिवार के बीच आपसी संवाद बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं भावनात्मक आवेग में की जाती हैं, जिन्हें रोकने के लिए परिवार का सहयोग और संवाद बहुत आवश्यक है।

घटना के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल देखा गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, कुनौली थाना के अधिकारी, एसएसबी के जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्रशासन की तत्परता और संयमित प्रयास से एक बड़ी अनहोनी टल गई। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की और बच्ची को सुरक्षित उतारने पर राहत की सांस ली।