हायाघाट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र साहू का विरोध : ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने को किया मजबूर, कहा-क्षेत्र की समस्याओं पर कभी नहीं दिया ध्यान
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हायाघाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एवं स्थानीय विधायक रामचंद्र साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के अटहर पंचायतों के अटहर चौक पर ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और उन्हें गांव से बाहर जाने को मजबूर कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक रामचंद्र साहू ने पिछले पांच साल में अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है. सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत बद से बदतर है. लोगों का कहना है कि विधायक रहते हुए रामचंद्र साहू ने क्षेत्र की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीण ने बताया कि इनकी जीत सिर्फ बीजेपी के नाम पर होती है. जनता पार्टी को देखकर वोट दे देती है, लेकिन ये उसका फायदा उठाते हैं. वहीं विधायक ने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया.