JHARKHAND NEWS : क्या आपने खाया लखटकिया आम ? नहीं, तो आइए धनबाद
इस बार कुछ अलग वजह से सुर्खियों में है कोयलांचल
धनबाद:कोयलांचल काले हीरे के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों कोयलांचल एक खास वजह से सुर्खियों में है. और वो वजह है फलों का राजा आम. और जनाब ये कोई साधारण आम नहीं बल्कि वो आम है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है. बात चौंकाने वाली तो है लेकिन ये सच है और ये आम जापान में पाया जाता है औऱ ये दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म है.
जापान के एक शहर के नाम पर मिला नाम
धनबाद के भूली के रहने वाले युवा किसान रवि निषाद अपने इलाके में पिछले 15 सालों से फल और सब्जियों की खेती कर रहे हैं. एग्री रिसर्च सेंटर, जय धरती मां फाउंडेशन लगातार कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और कृषि के क्षेत्र में विकास करना रवि का मुख्य उद्देश्य है. रवि ने अपने रिसर्च स्थान पर जापान के लाखों रुपए में बिकने वाले आम के पौधे लगाए हैं. इस आम का नाम मियाजाकी है. दरअसल, ये नाम जापान के शहर के नाम पर है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपए प्रति किलो है.
दो सालों से मियाजाकी पर चल रहा रिसर्च
रवि निषाद ने बताया कि पिछले दो सालों से रिसर्च चल रहा है. अब मियाजाकी के पेड़ में आम के फल लगने शुरू हो गए हैं. आम पकने के बाद बेहतर जानकारी के लिए इसे रिसर्च लैब में भेजा जाएगा. वहीं एग्री रिसर्च सेंटर के रंजीत कुमार ने बताया कि जापान के आम मियाजाकी को धनबाद की धरती पर लाकर टेस्ट किया जा रहा है. इसके बेहतर परिणाम देखने को अब मिल रहे हैं.और ऐसे में अगर यह पूरी तरह से सफल होते हैं, तो धनबाद के लोग भी इस लखटकिया आम का सेवन कर सकेंगे.
धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट