हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने साबिर हुसैन हत्याकांड मामले में 3 अपराधियों को हथियार ,ब्राउन शुगर एवं 1 वाहन के साथ किया अरेस्ट
सरायकेला : बड़ी खबरसरायकेला से जहां पुलिस ने साबिर हुसैन हत्याकांड मामले नामजद 3 आरोपियों को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का देसी पिस्तौल,7.65 बोर का जिंदा कारतूस,60.40 ग्राम ब्राउन शुगर,फिएट लीनिया कार और 3 मोबाइल जब्त किया है. विगत 6 नवंबर को आदित्यपुर थाना थाना क्षेत्र के नेपाली होटल के पास अपराधियों साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बताया जा रहा है कि आदित्यपुर थाना की पुलिस ने अपराधकर्मी साबिर हुसैन हत्याकांड मामले के फरार नामजद आरोपी कलीम खान, सद्दाम खान एवं मोहम्मद शमीम को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र से दबोचा है. बता दें कि बीते 6 नवंबर को आदित्यपुर थाना के नेपाली होटल के समीप साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद साबिर की पत्नी ने अपराध कर्मी कादिम खान, सद्दाम खान और कलीम खान सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में कादिम खान को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अन्य की तलाश जारी थी. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने सद्दाम,कलीम और शमीम को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
एसपी ने बताया कि जिले में ब्राउन शुगर के कारोबार को बढ़ावा देने में पश्चिम बंगाल के नशे के सौदागरों का बड़ा हाथ है. इनकी गिरफ्तारी से उसका खुलासा भी होगा. उन्होंने जिले के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है. पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का देसी पिस्तौल,7.65 बोर का जिंदा कारतूस,60.40 ग्राम ब्राउन शुगर,बिना नम्बर का फिएट लीनिया कार और तीन मोबाईल बरामद किया है. उन्होंने इस अभियान में शामिल एसडीपीओ हरविंदर सिंह,थाना प्रभारी राजन कुमार,गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा,राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार,कांड्रा थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह एवं गम्हरिया थाने में पदस्थापित चंदन कुमार के प्रयासों की सराहना की.