नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ : इन नेताओं ने एक साथ ली शपथ
पटना:- नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ।नीतीश कुमार के बाद बीजेपी के सम्राट चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।बिहार के राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ। विजय सिन्हा के शपथ लेने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई।

अशोकचौधरी, विजेंद्र यादव, लेशी सिहं, मदन सहनी,नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन,संजय सिंह टाइगर, जमा खान, सुरेंद्र महतो, नारायण प्रसाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, दीपक प्रकाश, प्रमोद कुमार, संजय कुमरने लीशपथ।
आज का दिन ऐतिहासिक है।बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बादआज नीतीश कुमार बिहारकेमुख्यमंत्री पदके लिए10 वीं बारशपथले रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एनडीए नई सरकार का गठन करने जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय मेंगांधी मैदान में नीतीश कुमार10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.





