इंजेक्शन के बाद मरीज की मौत : परिजनों ने तोड़ा काउंटर का शीशा

Edited By:  |
Family members broke the counter glass Family members broke the counter glass

रांची:-रांची के सदर अस्पताल में मरीज को इंजेक्शन दिए जाने के बाद ही मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और काउंटर के शीशे को तोड़ डाला।


लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ये स्थिति हुई। वहीं लोगो का आरोप है कि रात के वक्त डॉक्टर नहीं थे जिस कारण ही मरीज का ट्रीटमेंट प्रॉपर नहीं हुआ।


वहीं इस पूरे विषय पर सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लापरवाही की कोई बात नहीं है। मरीज गंभीर ब्लड कैंसर के पेशेंट है जिस कारण ही उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा ये बात स्पष्ट तौर पर मरीज के परिजनों को पूर्व में ही बात दी गई थी।