गुमला के आंजन धाम में होगा 3 दिवसीय आंजन महोत्सव : प्रधानमंत्री समेत देश के सभी मुख्यमंत्री और राज्यपाल होंगे शामिल
लोहरदगा : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गुमला के धार्मिक व पर्यटन स्थल आंजन धाम में 12 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव में लोहरदगा की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी. यहां से हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आंजन धाम को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए आंजन धाम समिति के द्वारा तीन दिवसीय आंजन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ12जनवरी को एक शाम आंजन महोत्सव के साथ होगा. इसमें प्रधानमंत्री समेत देश के सभी मुख्यमंत्री व राज्यपाल को न्योता भेजा जा रहा है. इसमें लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने खुद इस आंजन धाम का जिक्र कर इसे पर्यटन स्थल बनाने की बात की थी. इस कार्यक्रम में काशी के आचार्यों द्वारा पूजा के बीच रुद्राभिषेक कराया जाएगा. तीन दिवसीय महा भंडारा और अखंड हरि कीर्तन के साथ संगीत में सुंदरकांड पाठ,सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा.