गुजराती समाज द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन : चाईबास में आयोजित महोत्सव में मंत्री दीपक बिरुवा को किया गया सम्मानित

Edited By:  |
gujrati samaj daura navratri mahotsav ka aayojan gujrati samaj daura navratri mahotsav ka aayojan

चाईबासा :गुजराती समाज चाईबासा (श्री नवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति) द्वारा टुंगरी में नवरात्रि को लेकर9दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया.इस मौके पर महोत्सव में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.

टुंगरी में शारदीय नवरात्र महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. गुजराती समाज द्वारा आयोजित महोत्सव में मंत्री दीपक बिरुवा का गुजराती समाज के मुख्य संरक्षक घनश्याम दरबार एवं राजेश राठौड़ ने गुलदस्ता भेंट कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. महोत्सव में कुमारी गीत वेगड़ द्वारा योगा दीप की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई. इसके बाद महिलाओं एवं बच्चों ने गरबा नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस संबंध में गुजराती समाज के मुख्य संरक्षक घनश्याम दरबार ने बताया कि श्री नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन विधि - विधान के साथ पूजा अर्चना की गई एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत भाई राठौड़, दिलीप टांक, भोला भाई परमार, गिरीश वेगड़, मोहन भाई चौहान, मुकेश राठौर, संजय परमार, दीपक टांक, महेश पटेल, राजेश पलन, हिमांशु राठौड़, नितिन दत्तानी, भावेश राठौड़, चंपक राठौड़ के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पुनीत सेठिया ने किया.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--