BIG NEWS : जेडीयू नेता के घर भीषण डकैती, गन प्वाइंट पर घरवालों को लेकर मचाया तांडव, इलाके में दहशत
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। देर रात बाइक से पहुंचे बदमाशों ने जेडीयू नेता और पूर्व सरपंच के घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जेडीयू नेता के घर भीषण डकैती
बता दें कि जेडीयू के नेता और पूर्व सरपंच रमेश कुमार ओझा उर्फ विप्लवी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए अपने बेटे के साथ गए थे। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, घटना के दौरान में घर में मौजूद महिलाओं को हथियार की नोंक पर निशाना बनाया गया और एक-एक कर सभी कमरे में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया।
गन प्वाइंट पर घरवालों को लेकर मचाया तांडव
यही नहीं, इस दौरान जेडीयू नेता की पत्नी के फोन को अपने साथ लेकर चलते बने। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव की है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जेडीयू नेता और पूर्व सरपंच रमेश कुमार ओझा पहुंचे और उन्होंने अपने घर का हाल देखा।
जेडीयू नेता ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2012 में इस तरह की घटना हो चुकी है। उस मामले में पुलिस अब तक अपराधी को नहीं पकड़ सकी है। अब एक बार फिर से हमारे घर को निशाना बनाया गया है। हम अपने बेटे के साथ में प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान जानकारी मिली है कि हमारे घर को निशाना बनाया गया है।
मेरे कैंपस के अंदर में एक किरायेदार के घर को भी निशाना बनाया गया है। घर में मेरी पत्नी और एक अन्य महिला मौजूद थी। पहले रेकी की गई और फिर मेरे बारे में जानकारी जुटाई गयी और तब जाकर सभी बदमाश वापस लौट गए। एक घंटे के बाद दोबारा आधा दर्जन की संख्या में आए, जिसमें सभी के पास हथियार थे और फिर उसके बाद घर में आए और लूटपाट की। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले में सदर थाना के एसएचओ अश्मित कुमार ने बताया कि जेडीयू नेता के घर को बदमाशों द्वारा निशाना बनाया गया है। पुलिस को इस मामले की सूचना जेडीयू नेता के परिवार के सदस्यों द्वारा दिया गया है। इस घटना की जांच की जा रही है। FSL टीम को जानकारी दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।