गृहमंत्री अमित शाह ने धालभूमगढ़ में भरी हुंकार : कहा-भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठ को झारखंड से चुन-चुन कर निकाल दूंगा बाहर
जमशेदपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह धालभूमगढ़ में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखण्ड के हेमंत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चुनावी सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि झारखण्ड में कमल फूल की सरकार बना दो. हम एक-एक घुसपैठी को झारखण्ड से चुन-चुन कर बाहर निकाल दूंगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,बाबा तिलका मांझी,वीर शहीद सिद्धू कान्हू समेत झारखण्ड के वीर शहीदों को मेरा नमन है. वहीं अमित साह ने कहा कि हेमंत बाबू भारतीय जनता पार्टी आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है,बल्कि झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.वहीं झारखण्ड में साढ़े300करोड़ और आलम के घर से मिला30करोड़ रुपये जो बरामद हुई थी वह गरीबों और आप लोगों का पैसा था,उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. यही वजह थी कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता चंपई सोरेन जी ने पार्टी छोड़ा और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.अमित शाह ने कहा कि संथाल परगना,कोल्हान झारखण्ड में आदिवासियों की संख्या काफी घट रही है. वजह बांग्लादेशी घुसपैठी अंदर आ रहे हैं. ज्यादा बढ़ गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कमल फूल सरकार बना दो. एक-एक घुसपैठ को झारखण्ड से चुन- चुन कर बाहर निकाल दूंगा. मैं विश्वास दिलाता हूँ. आदिवासी की बेटी आदिवासी की रोटी आदिवासी की भूमि तीनों को बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. वहीं कांग्रेस गठबंधन का काम है घुसपैठियों को बचाना. हमने घोषाणा किया कि कुड़माली समेत आदिवासी भाषा को राज्य की शिक्षा में दर्जा देंगे. बेरोजगारी का जनक हेमंत सरकार है,उन्होंने वादा किया था.5लाख नौकरी देने का, लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिला,पेपर लीक करा कर युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया,डिप्लोमा,जेएसएससी,जेपीएससी का पेपर लिक हुआ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ. भाजपा सरकार बना दो जाँच करा कर कठोर कार्रवाई करेंगे,उल्टा लटका कर सीधा ठीक कर देंगे और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को हम जेल के अंदर डालेंगे. वहीं किसानों से कहा कि हमारी सरकार में₹31सौ क्विंटल में धान खरीदे जाएंगे. घाटशिला क्षेत्र में जो खदानें बंद है वह चालू करने का काम भी हमारी सरकार करेगी.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट-