सीतामढ़ी में रामभक्तों का भव्य स्वागत : 'जय श्री राम' के नारों से गूंजा रेलवे स्टेशन, 'रामायण यात्रा' ट्रेन का सफर जारी

Edited By:  |
Reported By:
Grand welcome of Ram devotees in Sitamarhi Railway station resonated with slogans of 'Jai Shri Ram', 'Ramayana Yatra' train journey continues Grand welcome of Ram devotees in Sitamarhi Railway station resonated with slogans of 'Jai Shri Ram', 'Ramayana Yatra' train journey continues

SITAMARHI : IRCTC की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा की पहली ट्रेन मंगलवार को बिहार के सीतामढ़ी पहुंची जहां स्टेशन पर इसमें सवार 132 रामभक्तों का जमकर स्वागत-सत्कार हुआ।

सभी श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। सीतामढ़ी पहुंचते ही सभी यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी आकर हमारा जीवन धन्य हो गया।

दिल्‍ली (delhi) के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से सोमवार को पहली रामायण सर्किट ट्रेन रवाना होने के बाद अयोध्या पहुंच गई है। अयोध्या के बाद यह ट्रेन 17 दिनों में सीतामढ़ी (Sitamarhi) और चित्रकूट (Chitrakoot) सहित कई प्रमुख जगहों पर जाएगी।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने भगवान श्री राम के जीवन से जुडे़ कई प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के दर्शन के लिए रामायण सर्किट ट्रेन का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत हो गई है। इस ट्रेन की शेड्यूलिंग और फुल बुकिंग काफी पहले हो चुकी थी। IRCTC ने इसके अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी।


Copy