आदिवासी परंपरा को मिला राजकीय सम्मान : तीन दिवसीय सोहराय महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मंत्री लेसी सिंह ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
Grand inauguration of three day Sohrai Mahotsav Grand inauguration of three day Sohrai Mahotsav

PURNIA :पूर्णिया के धमदाहा स्थित हरिनकोल मैदान में प्रकृति एवं परंपरा से जुड़ा आदिवासी समाज का तीन दिवसीय पवित्र सोहराय पर्व राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मेले का उद्घाटन खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

तीन दिवसीय सोहराय महोत्सव का भव्य शुभारंभ

वहीं, आदिवासी समाज के नायक मांझी बाबा द्वारा परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना की गई, जिसमें प्रकृति पूजा, जीव जंतु की आराधना की गई। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बंगाल के प्रसिद्ध आदिवादी कलाकारों द्वारा की गई। यह पर्व भाई-बहन के सच्चे प्यार का भी प्रतीक है।

आदिवासी परंपरा को मिला राजकीय सम्मान

इस मौके पर बिहार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार सोहराय पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है, जिसका उद्देश्य आदिवासी कला और संस्कृति को सजाना-संवारना है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य की सरकार ने आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में सोहराय महोत्सव उनके लिए एक सम्मान है।