ग्रामीणों की अनूठी पहल : जमशेदपुर के पोटका में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क

Edited By:  |
graminon ki anuthi pahal graminon ki anuthi pahal

जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर की जहां पोटका के टांगराइन में ग्रामीण श्रमदान कर सड़क बनाई है. सभी ग्रामीण एकजुट होकर सड़क की सफाई करते हुए वहां गड्ढे को भर दिया. ग्रामीणों ने इस ओर सरकार को भी ध्यान आकृष्ट कराया.



बताया जा रहा है कि टांगराईन, दावनाटांड, जोजोडीह, दामुडीह, सोनाजुड़ी एवं कोपे मौजा के ग्रामीणों ने टांगराईंन-सबरनगर से सरदारगोड़ा होते हुए करीब 2 किलोमीटर से ज्यादा सड़क के अगल-बगल जमे झाड़ियों को श्रमदान कर साफ-सफाई किया है. ग्रामीणों ने सड़क में बने गड्ढे का मरम्मत किया.

एक बुजुर्ग का कहना है कि करीब 60 के दशक में इस रास्ते पर ट्रक चला करता था. वर्तमान समय में मरम्मत के अभाव में यह पगडंडी बन गया है. उन्होंने कहा कि आज हमलोग श्रमदान कर साफ सफाई कर रहे हैं. खराब गड्ढे को भर रहे हैं. यह सड़क बन जाने से झारखंड एवं ओड़िशा में आवागमन की सुविधा हो जाएगी. ग्रामीण श्रमदान कर सरकार का ध्यान आकृष्ट भी करा रहे हैं.