ग्रामीणों में आक्रोश : बंद खदान के पानी में डूबे युवक का शव आज चौथे दिन बरामद, परिजन मुआवजे की कर रहे मांग

Edited By:  |
Reported By:
gramino mai aakrosh gramino mai aakrosh

पाकुड़: खबर है पाकुड़ की जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालिदासपुर में विगत 12 अक्टूबर को बंद खदान के पानी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब जाने से लापता हो गया था. आज सुबह डूबे व्यक्ति का शव पानी में तैरते नजर आने पर बरामद कर लिया गया है. इससे पूर्व घटना को लेकर परिजनों ने जिला प्रशासन सेNDRFकीटीम बुलाकर डूबे व्यक्ति की तलाशी की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने समय परNDRFकीटीम नहीं उपलब्ध करा पाए.

बताया जा रहा है कि गांव के निवासी कोलोनी हांसदा के पति शील मुर्मू का डूबने से लापता हो गया था.घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोर ने ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु शव नहीं मिल पाया.वहीं इस घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन सेNDRFटीम बुलाकर डूबे व्यक्ति की तलाशी की मांग की जा रही थी परन्तु जिला प्रशासन ने समय परNDRFटीम नहीं उपलब्ध करा सके. आज सुबह करीब 8 बजे शील मुर्मू का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया. इस दौरानNDRFकीटीम घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है.

इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया है. हालांकि झारखंड सरकार ने आपदा की राशि को लेकर 4 लाख की मुआवजा राशि का आह्वान किया है. अब देखने है कि जिला प्रशासन के सहयोग से मृतक के परिजनों को कब तक मुआवजा मिलता है.