ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर : अक्षय तृतीया एवं वेडिंग सीजन के शुभ अवसर पर टीबीजेड–द ओरिजिनल, रांची स्टोर में शानदार ऑफर्स!
रांची:भारत की प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड टीबीजेड–द ओरिजिनल अपने ऐसी मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स,रांची स्थित स्टोर पर अक्षय तृतीया और वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आया है. इस पावन अवसर पर ग्राहक पा सकते हैं:
सोने के गहनों की मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट50%की छूट
हीरे के गहनों पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं.
सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए111/रूपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट
मासिक किस्त योजना (कल्पवृक्ष) शुरू करने पर ग्राहकों के लिए20%तक की अतिरिक्त बोनस
हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार
टीबीजेड–द ओरिजिनल,रांची स्टोर ने इस वर्ष के विशेष अवसरों के लिए एक्सक्लूसिव गोल्ड,डायमंड और ब्राइडल कलेक्शन पेश किया है. इस कलेक्शन में पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिकता का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा.
ग्राहकों को मिलेगा:
पारंपरिक से लेकर मॉडर्न डिज़ाइनों में शुद्ध सोने के आभूषण
उत्कृष्ट कटिंग और फिनिशिंग में हीरे के आभूषण,जो हर मौके के लिए उपयुक्त हैं.
खासतौर पर दुल्हनों के लिए तैयार किया गया ब्राइडल स्पेशल कलेक्शन,जिसमें मांगटीका से लेकर हार,कंगन और अंगूठी तक सब कुछ मिलेगा एक ही छत के नीचे.
टीबीजेड–द ओरिजिनल का यह कलेक्शन न केवल आपके खास दिन को और खास बनाएगा,बल्कि निवेश के लिहाज़ से भी एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
तो आइए,इस अक्षय तृतीया पर शुभ शुरुआत करें टीबीजेड–द ओरिजिनल,रांची स्टोर के साथ!
इस मौके पर फ्रेंचाइजी ऑनर संजय राजगढ़िया,संचित राजगढ़िया,स्टोर मैनेजर अनिल कुमार उपस्थित रहे.
स्टोर का पता:
TBZ THE ORIGINAL,
ए.सी. मार्केट,
चर्च कॉम्प्लेक्स, मेन रोड, रांची