ग्रामीणों में नाराजगी : रिटायर्ड डीआईजी पर ग्रामीणों ने सर्वे रास्ता का अतिक्रमण कर बाउंड्री निर्माण करने का लगाया आरोप

Edited By:  |
Reported By:
graamino  mai  naaraajgi graamino  mai  naaraajgi

कोडरमा: रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह पर ग्रामीणों ने सर्वे रास्ता का अतिक्रमण कर बाउंड्री निर्माण करने का आरोप लगाया है. कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम रोड में डीआईजी राजीव रंजन सिंह के परिजन काउंडिंया स्कूल का संचालन करते हैं और रिटायर्ड डीआईजी साहब इस स्कूल के एमडी हैं. इसी स्कूल में ग्रामीणों के सर्वे रोड को बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है. बहरहाल ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

आपको बता दें कि तकरीबन 15 से ज्यादा रैयतों को इस रोड के बन जाने से लाभ होगा और यह कच्ची सड़क बाउंड्री के दूसरी तरफ मेन रोड से जुड़ जाएगा. कागजातों के मुताबिक सरकारी अमीन की नापी के बाद 6 फीट चौड़े सर्वे रोड घोषित की गई है. एक तरफ यह सड़क खेतों से होते हुए दूसरे गांव की ओर जाती है तो दूसरी तरफ यह सड़क इसी काउंडिंया पब्लिक स्कूल पर आकर रुक जाता है. जबकि बाउंड्री के दूसरी तरफ पक्की सड़क है.

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एसपी और डीआईजी के पद पर रहते हुए राजीव रंजन सिंह ने जबरन सर्वे रोड की जमीन को अपनी बाउंड्री के अंदर अधिग्रहित कर लिया है और अब सर्वे रोड को छोड़ने से मुकर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अपने पद और पावर का दबदबा दिखाकर उन्होंने सर्वे रोड पर स्कूल की बाउंड्री का निर्माण करवाया था और अब वह इस मुद्दे पर किसी से बात भी नहीं करना चाहते.

वहीं दूसरी तरफ रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह के भतीजे संजीव सिंह ने बताया कि जिस वक्त स्कूल की बाउंड्री का निर्माण किया गया था उस वक्त रास्ता नहीं हुआ करता था,बाद में ग्रामीणों के द्वारा रास्ते का निर्माण कर विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बाउंड्री को तोड़कर सर्वे रास्ता चालू करवाने की मांग की है. लोगों को इस सर्वे रास्ता से न सिर्फ आवाजाही में फायदा होगा बल्कि आस-पास के ग्रामीण इस सर्वे रास्ता से अपने व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित कर सकेंगे.