केदारनाथ पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Governor Arif Mohammad Khan and Chief Minister Nitish Kumar paid tribute Governor Arif Mohammad Khan and Chief Minister Nitish Kumar paid tribute

बिहार:-बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य, स्वर्गीय केदार नाथ पाण्डेय की तीसरी पुण्य तिथि दिनांक23 अक्तूबर, 2025 को मनाई गई।पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा किस्व० केदारनाथ पांडेय जी एक शिक्षाविद एवं कुशल राजनेता थे। उन्हें बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। यही कारण है कि वे लम्बे समय समय तक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे। प्रदेश में शिक्षा के उत्थान के लिए भी वे निरंतर प्रयासरत रहे। उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था। वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया था। मैं उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ

वहींराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा किमैं बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्य स्व० केदार नाथ पाण्डेय जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

स्व० केदार नाथ पाण्डेय जी एक शिक्षाविद् तथा कुशल राजनेता व समाजसेवी थे। शिक्षक नेता के रूप में उनकी पहचान पूरे देश में थी। उनका पूरा जीवन शिक्षक एवं शिक्षा जगत के लिए समर्पित रहा। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व नई पीढ़ी को सदैव प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा

आनंद पुष्कर ने भी अपने पिता को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व. पाण्डेय के सुपुत्र व शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त करते हुए शिक्षक समुदाय और उनके सहयोगियों का आभार प्रकट किया। साथ ही शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों और समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।