PM नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर दौरे पर : रैलियों को सफल बनाने के लिए तैयारी की समीक्षा को लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


समस्तीपुर:- समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी सभा24 अक्टूबर को शुरू हो रहा हैं। जहां24 अक्टूबर को वो समस्तीपुर पहुंचेंगे। इस सभा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दल के लोगों की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है। शहर से सटे दुग्धपुरा के हवाई अड्डा मैदान में तैयारियाँ चल रही हैं, जहाँ पर वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कर्पूरी ग्राम में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे, जहाँ वे कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास स्मृति भवन पर उनकी स्मृति शेष श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें।
इसके बाद वे सड़क मार्ग से दूधपुरा सभा स्थल पहुँचेंगे,जहाँ वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्थित गोखुल फुलेश्वरि डिग्री महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में उतरेंगे। वहां से वे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास पर बने स्मृति भवन पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।